फूड लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन को लेकर 24,25 फरवरी को अनुमंडल में कैम्प का आयोजन
महुआडांड अनुमंडल के वैसे सभी खाद्य कारोबारकत्ता जैसे किराना दुकान संचालन, होटल, रेस्टोरेंट , ठेला अन्य क्षणभर दूकानदार जो अब तक अपना खाद्य लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन नहीं बनवाये है । वे सभी महुआडांड अनुमंडल में 24,25 फरवरी के लगाने वाले शिविर में भाग लेकर अपना निबंधन करा ले। इसकी जानकारी देते एसडीओ नीत निखिल सुरीन ने बताया कि शिविर में खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी लव कुमार सहित सम्बधित पदाधिकारी उपस्थित रहेगें।