बेतला, मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने किडनी से पीड़ीत कामेश्वर पासवान को मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत बेहतर इलाज के ,लिए एक ,लाख का चेक दिया ।
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने किडनी से पीड़ीत मनिका निवासी कामेश्वर पासवान को मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत इलाज के लिए एक लाख का चेक दिया । वहीं विधायक ने कहा की मनिका विधान सभा में जो भी ब्यक्ती किडनी कैंसर या अन्य बिमारी से पीड़ीत है उससे हमारी सरकार मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत इलाज के लिए सहयोग राशी देने का काम कर रहा है इसी राहत कोष के तहत मनिका निवासी कामेश्वर पासवान को शुक्रवार को एक लाख का चेक हमने है जिससे कामेश्वर पासवान बेहतर इलाज कर ठीक होने पर अपने परिजन को देखरेख कर सके ।