महुआडांड़ प्रखंड सभागार में 18 फरवरी को की जाएगी शांति समिति की बैठक।
महुआडांड़ प्रखंड सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सरीन की अध्यक्षता में 18 फरवरी को पूर्वाहन 11:00 बजे शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, राजनैतिक दल के सदस्य, प्रखंड बीस सूत्री के सदस्य, समेत गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया। बैठक में डायन प्रथा मानव तस्करी मोब लिंचिंग नशा पान सड़क सुरक्षा नियम, साइबर सुरक्षा के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी। सभी लोगों से आह्वान किया गया है ससमय में बैठक में भाग लेकर बैठक को सफल बनाएं।

