महुआडांड वन विभाग परिसर में 12 दिवसीय रसोईया खान पान एंव सतकार का दिया जा रहा है प्रशिक्षण।
महुआडांड वन विभाग परिसर में पलामू व्याघ्र दक्षिणी प्रमण्डल द्वारा रसोईया खान पान एंव सतकार को लेकर 12 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा । जहाँ कौशल विकास के तहत महुआडांड के लोध फॉल, सरनाडीह पीएफ, अक्सी पीएफ एंव गारू प्रखण्ड के मरोमार ईको विकास समिति के सदस्यों को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा। जिसमें तरह तरह के पकवानों को बनाकर पयर्टक के लिए सजाकर देने की कला सिखाई जा रहा है। जिसमें साउथ इंडियन डीस सहित अन्य कई प्रकार के ननवेज एंव वेज डीस को बनाने का विधि सिखाया जा रहा ताकि ये सभी लोग अपने अपने पयर्टन क्षेत्र में अपने आय में वृद्धि कर सके और आने वाले पयर्टकों को उनके पंसद अनुसार खाने पीने की चीजें उपलब्ध करा सके। इस प्रशिक्षण को आदिवासी जनजाति संस्था के अजय कुमार सिंह, गौरव पाण्डेय, बिकी बहादुर, विकास के द्वारा दिया जा रहा है इस प्रशिक्षण में 17 लोग भाग लिए है ।