महुआडांड़ वन विभाग के द्वारा कुल 9 लाख 20 हजार रुपये की मुआवजा राशि का किया गया वितरण।
महुआडांड वन विभाग द्वारा बुधवार को रेंजर वृन्दा पाण्डेय द्वारा कुल 9 लाख 20 हजार रुपये की राशि का मुआवजा भुगतान किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए रेंजर बृन्दा पाण्डे ने बताया कि मृतक बंदु नागेशिया जिसकी मौत जंगली भालू के काटने से हुई थी। जिसके आश्रित फूलमनी नगेशिया ग्राम सीसाडीह को चार लाख का चेक, मृतका जुलिया देवी जिससे भी जंगली भालू के काटने से मौत हो गई थी। उसके आश्रित पुत्र रतू नागेशिया को चार लाख का चेक भुगतान किया गया। वही जंगली भालू के हमले से गंभीर रूप से घायल भरत नागेशिया को एक लाख रुपए का चेक, सदीप लोहरा, ग्राम मिरगी एंव असरिता देवी ग्राम बराही का जंगली हाथी द्वारा घर धवस्त करने के मामले में दस दस हजार रुपये का चेक मुआवजा के रूप में दिया गया। मौके पर वन पाल अजय टोप्पो सहित आश्रित लाभूक उपस्थित थे।