Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

दर्जनों महिलाओं से नौकरी के नाम पर ठगी,सभी महिला पंहुचे थाना, दिया आवेदन

दर्जनों महिलाओं से नौकरी के नाम पर ठगी,सभी महिला पंहुचे थाना, दिया आवेदन
महुआडांड प्रखंड के ग्राम महुआडांड, चैनपूर, हामी, ओरसापाठ, दुरुप गारु प्रखंड के कोटाम,कारवाई, मायापूर धांगरटोली के दर्जनों महिलाओं से डीडव्यूडीएस एनजीओ संस्था के नाम से फुलमन्ती कुजूर जिला गुमला थाना डुमरी निवासी द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर छ: छ: हजार रुपये पैसा लेकर ठगी का मामला प्रकाश में आया है।

इस लेकर सभी महिला महुआडांड थाना पंहुची जहाँ पुलिस इंस्पेक्टर धर्मदेव पासवान से नौकरी दिलाने वाली महिला के खिलाफ शिकयत की वही महिलाओं ने बताया की महिला द्वारा ग्राम अम्बाटोली में भाड़े पर घर लेकर प्रशिक्षण देने का काम कर रही है। जब पुलिस इंस्पेक्टर, महिला पुलिस और भुतभोगी महिला प्रशिक्षण स्थल पर पंहुची तो ठगी करने वाली महिला मौके से फरार हो गई। इस संबंध में तारा कुजूर, सरिता खलखो, शोभा लकड़ा रीना कुजूर आदि महिलाओं ने बताया कि एक माह पू्र्व फुलमन्ती कुजूर द्वारा हम सभी से सम्पर्क कर एनजीओ के माध्यम से नौकरी दिलाने की बात कहते हुए छ:छ: हजार रुपये नकदी लेकर प्रशिक्षण देते हुए बताया कि कोई भी योजना जो प्रंखड में आएगा उससे एनजीओ द्वारा करना है।आप सभी गाँव में विकास कार्य पर ध्यान दें। जब महिलाओं द्वारा संस्था के बारे जानकारी मांगी गई तो टाल-मटोल कर जानकारी नहीं दी गई।जब शक हुआ तो हम सभी अपना पैसा वापस मांगने लगे तो उसके द्वारा पैसा वापस नहीं किया गया साथ ही धमकी देते हुए कहीं की तुम लोग किस को पैसा दिए हो बताओ इसे लेकर तुम जहां भी जाओगे मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा।इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर धर्मदेव पासवान ने बताया कि महिलाओं द्वारा पैसा ठगी को लेकर आवेदन मिला है जांच कर कारवाई किया जाएगा।

Related Post