Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

31 सामुदायिक वन पट्टा, एवं 20 व्यक्तिगत वन का महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी ने किया वितरण।

31 सामुदायिक वन पट्टा, एवं 20 व्यक्तिगत वन का महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी ने किया वितरण।

महुआडांड़ अनुमंडल सभागार अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन के अध्यक्षता में सोमवार को वन समिति की बैठक की गई।जहाँ 31 सामुदायिक वन पट्टा एवं 20 व्यक्तिगत वन का वितरण किया गया। वहीं बैठक में एसडीओ नीत निखिल सुरीन ने कहा कि वन इस लिए लोगों को दिया जाता ताकि वन क्षेत्र को सुरक्षित रखा जाए साथ ही जंगल को बचाया जा सके । बैठक में वन अधिकार समिति के एग्नेशिया गिध्द, सभी ग्राम के प्रधान वन समिति के अध्यक्ष एंव लाभूक उपस्थित थे।

Related Post