Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

लोध फॉल में जेटीडीसी के कर्मियों का मानदेय तीन महीनों से बंद, मानदेय की मांग पर कर्मी

लोध फॉल में जेटीडीसी के कर्मियों का मानदेय तीन महीनों से बंद, मानदेय की मांग पर कर्मी

 

लातेहार जिला के महुआडांड़ प्रखंड में स्थित झारखण्ड का सबसे बड़ा जलप्रपात पर जेटीडीसी के कर्मियों का पिछले तीन महीने से मानदेय बंद है। जिसकी मांग को लेकर कर्मियों का कहना है कि उनके द्वारा हमेशा से फॉल में सेवा दिया जाता रहा है। यही नहीं कोरोना काल में जब पर्यटन बंद थे तब भी कुछ लोगों द्वारा लोद्ध फॉल जाने का क्रम लगा रहता था, उस दरमियान भी कर्मियों द्वारा उनकी देख रेख हमेशा से किया गया। आगे सिलफन कुजूर व मनोज मिंज कर्मी का कहना है, कि विभाग हमारा मानदेय निश्चित करे कि कब दिया जायेगा। क्योंकि हमारा परिवार चलाना व बाल बच्चों की पढ़ाई लिखाई इसी के भरोसे चलता है। जो कि फिलवक्त स्थिति चरमरा सी गयी है। कर्मियों का मांग है कि जल्द से जल्द मानदेय का भुगतान किया जाय।

Related Post