महुआडांड़ मेदनीनगर मुख्य पथ पर चर्च के समीप पलटा आटो वाहन, कोई हताहत की सूचना नहीं।
महुआडांड़ मेदिनीनगर मुख्य पथ पर चर्च के समीप सोमवार को लगभग 2:00 बजे एक ऑटो वाहन पलट गई। ऑटो पलटने के बाद ऑटो चालक वहां से फरार है। ऑटो रोड के किनारे उसी अवस्था में पड़ी हुई है। वहीं ऑटो वाहन का नंबर JH O7 5656 है। ऑटो किसकी है अभी तक इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। वहीं ऑटो पलटने की सूचना महुआडांड़ पुलिस प्रशासन को दी जा चुकी है।