Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

महुआडांड़ में 27 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक चलाया जाएगा प्लस पोलियो अभियान।

महुआडांड़ में 27 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक चलाया जाएगा प्लस पोलियो अभियान।
महुआडांड़ प्रखंड में 27 फरवरी से लेकर 1 मार्च तक प्लस पोलियो अभियान चलाया जाएगा। जिसे लेकर सोमवार को महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन के अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक की गई। जिसमें सभी सहिया एएनएम जीएनएम एमपीडब्ल्यू सुपरवाइजर सभी को पल्स पोलियो अभियान सफलतापूर्वक संपन्न कराने का निर्देश दिया गया। 0 से 5 वर्ष तक जितने भी बच्चे छूटे हुए हैं सभी को पोलियो की खुराक पिलाने की बात कही गई। वही बैठक में उपस्थित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजकुमार रंजन ठाकुर को भी निर्देश दिया गया स्कूल के शिक्षकों के माध्यम से आप अपने स्तर से पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रचार प्रसार करेंगे। इस संबंध में डॉ अमित खलखो ने बताया कि 27 फ़रवरी को बूथ का निरीक्षण कर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। वही 28 फरवरी एवं 1 मार्च को घर घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड बीस सुत्री अध्यक्ष अभय मिंज, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सुमन एक्का मलेरिया टेक्नीशियन सुपरवाइजर भूषण लकड़ा लैब टेक्नीशियन उत्तम कुमार एएनएम जीएनएम सहिया समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य लोग उपस्थित थे

Related Post