शौर्य यात्रा समिति संयोजक सुरज साहू जी के अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर आगामी 20 फरवरी 2022 दिन रविवार को भारत के प्रथम CDS विपीन रावत जी एवं उनके साथ शहीद हुए जवानों के सम्मान में एक दिवसीय महारक्त दान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया जिसमें कारगिल युद्ध के वीर योद्धा पुर्व सैनिक मानिक बारदा जी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे इस प्रेस वार्ता को सफल बनाने के लिए शौर्य यात्रा समिति के पुर्व अध्यक्ष श्री सुरज मंडल,सदस्य श्री राजू गोप, प्रवक्ता श्री जयदेव मंडल, सह संयोजक श्री घनश्याम मंडल, कोषाध्यक्ष श्री सुभम साहू,उपाध्यक्ष श्री सुभम बोस,सदस्य श्री लालटू दास,सदस्य श्री गोविंद साहू, सोसलमिडिया प्रभारी श्री मुकुल गुप्ता, सदस्य श्री रविन्द्रनाथ मुंडा,सदस्य श्री दिनेश कर,सदस्य श्री बेनुकर मंडल,सदस्य श्री तरूण रविदास ,श्री मंगल सिंह सरदार,सोसलमिडिया प्रभारी श्री सुमित सारंगी, श्री दिनेश घोष, महासचिव श्री सुरज मोदक उपस्थित थे*
*पोटका/ हल्दीपोखर से रंजन दास की रिपोर्ट।*