पोटका प्रखंड के शंकरदा पंचायत स्थित काशीडीह गाँव के शंकर कुमार सेन का विगत दिनांक – 12/05/2018 को घर से जमीन तरफ शौच जाने के क्रम में उस रोज तेज आँधी तूफान से गिरे बिजली खम्बे के साथ तार पर ईगारह हजार बोल्ट के बिजली के चपेट में आकर एवं दूसरे कुलडिहा पंचायत की गांव – दुड़कु निवासी उत्तम गोप का विगत दिनांक – 30/09/2019 को गांव में स्पोर्ट खेल देखते हुये बिजली खम्बे के साथ सटे खड़े रहने के दरम्यान अचानक किसी कारण वश ईगारह हजार वोल्ट की बिजली दौड़ जाने से – दोनों के मृत्यु हाई वोल्टेज बिजली स्पर्शघात से हो गई थी उसके उपरांत दोनों के पीड़ित परिवारों द्वारा बिजली विभाग को आवेदन किये जाने के बावजूद जब मुआबजे की कोई गुंजाईश इन लंबे समय तक नजर नहीं आया तो सुचना पाकर जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल द्वारा आज स्वयं पीड़ित परिवारों को साथ लेकर समस्या को जिला उपायुक्त के समक्ष पंहुचाया गया। ज्ञात रहे स्वर्गीय शंकर कुमार सेन जँहा 70 वर्षीय अविवाहित थे वंही उनके पीछे तीन अविवाहित उम्र दराज के भाई बहन को छोड़ गये हैं जो उनके आश्रित थे। वंही स्वर्गीय उत्तम गोप के विधवा पत्नी के पास एक नाबालिग बच्चे हैं दोनों ही मृतक के दैनिक मजदूरी करने वाले पिता लुधु गोप के आश्रित हैं। आज उपायुक्त कार्यालय में जिप सदस्या श्रीमती मंडल के साथ पीड़ित परिवार के तपन सेन, अनिमा सेन, लक्ष्मी गोप, आरती गोप,बबलू भकत, लुधु गोप,दीपक कु भकत एवं पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल भी उपस्थित थे।
श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल आज उपायुक्त सूरज कुमार से मिलकर पीड़िता परिवार की अभिलंब मुआवजा उपलब्ध करवाने की किए मांग
