Breaking
Fri. Jan 3rd, 2025

बेतला ,पलामू प्रमंडल के दुबियाखाड में राजा मेदनी राय की याद में लगा एतिहासीक मेला मंत्री रामेश्वर उरांव मिथलेश ठाकुर के साथ साथ मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह भी रहे उदघाटन में ।

बेतला ,पलामू प्रमंडल के दुबियाखाड में राजा मेदनी राय की याद में लगा एतिहासीक मेला ।इस मेले में झारखंड सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव मिथलेश ठाकुर के साथ साथ मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह भी रहे उदघाटन में ।

*बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट*

पलामू और लातेहार सीमा पर दुबियाखाड में राजा मेदनीराय के याद में लगने वाले एतिहासीक आदिवासी दो दिवसीय मेला का शुभारंभ हो गया ।जिसमें झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव और पेयजल और स्वाच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से मेले का किया उद्धाघटन

 

,इस मेला का मुख्य अतिथि रामेश्वर उरांव ने कहा की झारखंड सरकार पेट्रोल लाल कार्डधारियो को 25 रू का छुट दे रही है बेखौफ मोटर साईकील मालिक ले किसी तरह का कोई कार्ड काटने की बात नहीं इस लिए बिना टेंशन लिए अपना कार्ड नम्बर लोड करा कर नेट पर पेट्रोल का लाभ उठाएं । साथ ही रामेश्वर उरांव ने मनिका विधायक रामचंद्र सिंह को राजा रामचंद्र कहकर किया सम्बोधित ।वहीं विधायक ने कहा की हमलोग पलामू का राजा वंशज से आते हैं

आज भी बेतला और पलामू के सतबरवा में पलामू स्थित है इसलिए लातेहार मनिका के जनता आज भी हमको अपने क्षेत्र से विधायक बनाकर सम्मानित करने का काम किया जो कभी जनता की सेवा के लिए नहीं भुलेंगे ।

Related Post