*हाईटेंशन तार चोरी मामले में पुलिस ने तीन को भेजा जेल*
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा। हाईटेंशन बिजली तार चोरी के एक मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है।थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि
केईसी कंपनी जो कि एस्सार से लातेहार के बिच हाईटेंशन बिजली टॉवर लाइन का कार्य कर रही है कंपनी के जेई ने थाना क्षेत्र अंतर्गत आन से किता तक लगभग चार कि0मी0 तक तार चोरी के संबंध में अज्ञात चोरों के विरुद्ध चंदवा थाना में मामला दर्ज कराया था।पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने छापेमारी अभियान चलाकर इस संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस ने इन लोगों के पास से लगभग तीन क्विंटल तार समेत वायर कटर बरामद किया है।गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान जफीर अंसारी पिता समसुदीन अंसारी ब्रह्मणि, मो शमशाद पिता मो इंताफ बारी,सोमर उंराव उर्फ सोनू पिता स्व फूलचंद उंराव आन सभी थाना चंदवा शामिल है।छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, पुअनि दिव्य प्रकाश,सअनि रामप्रसाद राम,सअनि अरविंद कुमार सिंह, सअनि मुनेश्वर प्रसाद सैट 202,सैट 202 सशत्र बल के जवान शामिल थे।