*लातेहार डीएफओ पहुंचे हाथी प्रभावित गाव, लिया जायजा*
***चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट****
*झामुमो, कांग्रेस और माकपा की ने की पहल*
*हांथी से नुकसान हुए घरों का मुआयना किया*
चंदवा। झामुमो, कांग्रेस एवं माकपा की पहल पर लातेहार डीएफओ रौशन कुमार ने हाथी के आतंक से प्रभावित चंदवा प्रखंड के चकला पंचायत अंतर्गत पड़वा हरैया, अंबवाटांड़, अरंडिया टांड़ गांव पहुंचकर क्षति पहुंचाए गए मकानों एवं फसलों का जायजा लिया। उन्हें पर्याप्त मुआवजा एवं सुरक्षा करने की बात कही। झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असगर खान, माकपा नेता अयुब खान ने डीएफओ को हांथी से आतंकित प्रभावित लोगों घरों और ईलाके से उन्हें अवगत कराया।

ग्रामीणों ने डीएफओ से कहा कि हांथी गांवों में तबाही मचाए हुए है, एक दो घरों को छोड़ सभी घरों को नुकसान पहुंचा चुके हैं।
*शाम ढलते ही सुरक्षित स्थान पर पहुचाते हैं बच्चों को*
शाम ढलते ही बाल-बच्चों को लेकर दुसरे की सुरक्षित घरों में शरण ले लेते हैं। घर और खेत बारी की फसलों को भी नुकसान पहुंचा चुके हैं। घर में अनाज भी नहीं है, खाने के भी लाले पड़े हैं, आप अपने हांथी को ले जाएं सर, इंशान को मारने पर फांसी होती है, हांथी इतना नुकसान कर रहा है कुछ किजिए सर, अपनी बात रखते हुए महिलाओं की आंखे भर आयी।

*ग्रामीणों को जल्द मिलेगा हाथी के आतंक से छुटकारा: डीएफओ*
ग्रामीणों की समस्याओं पर डीएफओ ने कहा कि हम आपके भावनाओं से आहत हैं, हम सभी गांवों में रात्रि में हाथी भगाने के लिए अपनी प्रशिक्षित टीम की तैनाती करेंगे और जो मकान और फसल का नुक़सान हुआ है उसका मुआवजा देंगे। डीएफओ ने ग्रामीणों को मदद करने का भरोसा दिया है। डीएफओ रोशन कुमार के साथ चंदवा रेंजर राकेश कुमार टीम के साथ पहुंचे।

*मौके पर ये थे मौजूद*
मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा, माकपा के पूर्व जिला सचिव अयूब खान, मुखिया रंजीता एक्का, राजकुमार उरांव, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष असगर खान, झामुमो के प्रखंड सचिव मोहम्मद इजहार, विकास भगत, लक्षमन उरांव, बंधु उरांव, रामेश्वर उरांव, रामदयाल उरांव, बीनोद उरांव, सिनोद उरांव, केलिया उरांव, सोमरा उरांव, बालेश्वर उरांव, मनोज उरांव, रीता देवी, सोमारी देवी, बुधनी देवी सहित बड़ी संख्या में प्रभावित महिला पुरुष शामिल थे।

