*बेतला ,कुटमू चौक पर यात्री शेड हुआ जर्जर सुंदरीकरण कराने की किया मांग डीसी अबु इमरान से ।*
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह प्रखंड के कुटमू चौक पर स्थित यात्री शेड हुआ जर्जर इस यात्री शेड का सुंदरीकरण को लेकर स्थानिय ग्रामीणों ने लातेहार उपायुक्त अबु इमरान से मांग करते हुए कहा की इस शेड में हर दिन सैकड़ों यात्री गाड़ी से उतरकर रूकते हैं चाहे गर्मी हो या ठंडा हो हर मौसम में इस शेड का इस्तेमाल यात्री लोग के साथ स्थानिय ग्रामीण साथ ही बेतला में आए पर्यटक भी इस यात्री शेड में रूक कर आराम कर ही बेतला पार्क घुमने जाते हैं ,इसलिए बेतला और कुकमू के स्थानिय युवक दिपक कुमार रवि कुमार छोटु कुमार मनिष कुमार चंदन कुमार मंटु सिंह विक्रम कुमार सुहेल अंसारी अशीष कुमार सरवन प्रसाद मनोज ठाकुर सुधीर कुमार हरि सिंह ने यात्री शेड का सुंरीकरण जल्द कराने की किया मांग ।