Sun. Nov 3rd, 2024

50 टीमों के खिलाड़ियों को जिला कार्यालय से प्राप्त टी-शर्ट एवं जर्सी का वितरण पोटका विधायक श्री संजीव सरदार ने किया

पोटका प्रखंड अंतर्गत प्रखंड परिसर में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता के तहत 2021-22 का बालक एवं बालिका का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था उक्त प्रतियोगिता में पंचायत स्तरीय विजेता टीमों ने प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 50 टीमों के खिलाड़ियों को जिला कार्यालय से प्राप्त टीशर्ट एवं जर्सी का वितरण पोटका विधानसभा क्षेत्र की माननीय विधायक श्री संजीव सरदार के द्वारा किया गया। मौके पर झामुमो आंदोलनकारी नेता सुनील कुमार महतो जी,प्रमुख सुकुरमुनी टुडू जी, जिला परिषद चंद्रावती महतो , जिला परिषद हीरामुनी मुर्मु पोटका विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद,मुखिया दीपांतारी सरदार , मुखिया पानो सरदार , उपस्थित रहे

Related Post