महुआडांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी के पंचायत दूरुप में द्वारा किया गया खाद्यान्न वितरण
महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत अति सुदूरवर्ती आदिम जनजाति कौरवा, बृजिया असुर के ग्राम दुरूप में महुआडांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग के की उपस्थिति में 98 लाभुकों के बीच पीडीएस अनाज का वितरण किया गया। वहीं इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या अगर ग्रामीणों को हो तो वे सीधा प्रखंड कार्यालय में आकर अपनी समस्या रखें
। मेरे द्वारा कोशिश होगी कि यथासिघ्र समस्या का सामाधान हो। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि क्षेत्रवासियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके या हमारा प्रयास है ताकि खाद्यान्न के साथ-साथ स्थानीय लोगों का मौलिक जरूरतें भी पूरी हो। सरकार लगातार इस दिशा में कार्य कर रही है। ताकि क्षेत्र वासियों को सरकारी लाभ पहुंचाया जा सके तथा उनका जीवन स्तर ऊपर किया जा सके।