Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

उर्स ख्वाजा गरीब नवाज के मौके पर महुआडांड़ मस्जिद में किया गया लंगरखानी व मिलाद खानी का आयोजन

उर्स ख्वाजा गरीब नवाज के मौके पर महुआडांड़ मस्जिद में किया गया लंगरखानी व मिलाद खानी का आयोजन।

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

महुआडांड़ स्थित जामिया नूरिया जिया उल इस्लाम मस्जिद में ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स शरीफ के मौके पर मिलाद खानी व लंगर खानी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में दर्जनो लोग शामिल हुए। मौके पर हजरत कारी मकबूल अहमद के द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज के जीवनी पर प्रकाश डाला गया और उनके बताए रास्ते पर चलने को कहा गया। आगे उन्होंने कहा कि हम लोगों को ख्वाजा गरीब नवाज के बताए रास्ते पर चलना चाहिए उनके बताए रास्ते पर चलकर ही कामयाबी हासिल किया जा सकता है। आगे उन्होने कहां गरीब आए हैं तेरे दर पर गरीब नवाज, करो गरीब पर नवाजिस मेरे गरीब नवाज। वही हजरत मौलाना व कारी तजम्मूल हुसैन के द्वारा ख्वाजा गरीब नवाज के शान में नात शरीफ पढ़ते हुए उन्होंने कहा अजमेर चल कर देखो रुतबा अली के घर का, ख्वाजा लुटा रहा है सदका अली के घर का, सागर का पूरा पानी आ जाएगा सिमटकर, पहुंचा है लेकर खादिम कांसा अली के घर का। वही मदरसा के तलवारों के द्वारा भी नात पढ़ी गई। जिसके बाद जामिया नूरिया जिया उल इस्लाम की मोह तमिल मौलाना सऊद आलम मिस्बाही के द्वारा फातिहा पढ़ा गया। जिसके बाद देश में अमन व शांति के लिए दुआ की गई। और सलातो सलाम पढ़ा गया।

जिसके बाद उपस्थित लोगों के बीच लंगर बांटा गया। मौके पर जेरे सदारत कारी बरकतुल्लाह रिजवी, सदर इरशाद आलम, अजाज अहमद, हाजी नसीर खान साहब, तबारक हुसैन, कुर्बान अंसारी,सेराजउद्दीन, सुहेल अहमद, जहूर खान, निजाम खान, अयूब अंसारी, मंजूर हसन, जुबेर अली, समेत अन्य लोग इस आयोजन में उपस्थित थे।

Related Post