Breaking
Mon. Jun 23rd, 2025

सीआरपीएफ नें कारवाई में सिविक एक्शन प्लान के सामग्री का किया वितरण

*सीआरपीएफ नें कारवाई में सिविक एक्शन प्लान के सामग्री का किया वितरण*,

**गारू संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट**

सीआरपीएफ 112 के कमांडेंट प्रमोद कुमार साहु के निर्देशानुसार जी कंपनी के तत्वावधान में प्रखंड के कारवाई मध्य विद्यालय परिसर मे सिविक एक्शन प्लान के तहत ग्रामीणों के बीच आवश्यक सामग्रियों के वितरण किया गया। इस अवसर पर सीआरपीएफ 112 बटालियन के कमांडेंट प्रमोद कुमार साहु, सहायक कमांडेंट नरेंद्र शरण, बीडीओ प्रताप टोप्पो,थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव, सीओ शंभु राम, कंपनी कमांडर मुनीर खान व अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कमांडेंट प्रमोद साहु ने कहा कि सीआरपीएफ एवं ग्रामीणों के परस्पर सहयोग से ही समस्याओं का समाधान संभव है। सिविक एक्शन के ऐसे कार्यक्रम आपसी विश्वास को मजबूत करने के लिए किया जाता है। उन्होने कहा युवाओं में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है, इसके कारण उग्रवादी उसका फायदा उठाते हैं। सीआरपीएफ लोगों को जागरूक व शिक्षित बनाकर जिम्मेवार नागरिक बनाने का काम करते है। बीडीओ प्रताप टोप्पो एवं थाना प्रभारी श्री यादव ने कहा कि प्रशासन के सहयोग से ही गांव के लोगों का विकास होगा,लोग अपने बच्चों को शिक्षित बनाये।।इस अवसर पर दो सौ असहाय बृद्ध ग्रामीणों के बीच कंबल,महिलाओं,छात्र छात्राओं के बीच रेडियो,डेग,पठन पाठन के सामग्री का वितरण कमांडेंट समेत अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया। मौके पर सीआरपीएफ के चिकित्सा डॉ राजेश कुमार साहू ने दर्जनों ग्रामीणो का नि:शुल्क चिकित्सा एवं दवा का वितरण किया। इससे पुर्व कमांडेंट साहु का स्वागत बीडीओ एवं थाना प्रभारी ने बुके एवं अंगवस्त्र देकर  किया। कमांडेंट साहु ने उपस्थित अधिकारियों को गमछा भेंटकर सम्मानित किया। मौके पर सीआरपीएफ के जवानों ने ग्रामीणों को भोजन कराया। इस दौरान प्रखंड के कारवाई, लोहरगड़ा , गोइंदी, दलदलिया, बहेराटोली,हैठाटोली गांवों के काफी संख्या में ग्रामीण एवं सीआरपीएफ जवानों के अलावा कमाडेंट मुनीर खान, थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव, बीडीओ प्रताप टोप्पो,सीओ शंभु राम, मुखिया बैजंती देवी,अनि प्रभुनाथ प्रसाद बीस सुत्री अध्यक्ष कमरूउदीन अंसारी समेत अन्य गणमान्य लोग  शामिल थे।

Related Post