Breaking
Thu. Feb 6th, 2025

उत्पाद अधीक्षक को अवैध शराब की बिक्री पर नजर रखने का दिया निर्देश उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में उत्पाद परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न

उत्पाद अधीक्षक को अवैध शराब की बिक्री पर नजर रखने का दिया निर्देश

उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में उत्पाद परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न

लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट

जिले में वितीय वर्ष 2022-23 में खुदरा उत्पाद दुकानों के संचालन को लेकर किया निर्देशित

विद्यालय,अस्पताल एवं स्वास्थ्य केन्द्र के समीप दुकान नहीं खोलने का दिया निर्देश

टीम गठित कर छापमारी करने को लेकर किया निर्देशित

लातेहार। उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिलास्तरीय उत्पाद परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उत्पाद अधीक्षक के द्वारा वितीय वर्ष 2021-22 में संचालित खूदरा उत्पाद दुकानों की जानकारी उपायुक्त को देते हुए बताया गया कि कुल 28 खूदरा उत्पाद दूकान संचालित की जा रही है,जिसमें देशी शराब के 11,विदेशी शराब के 11 एवं मिश्रित शराब के 6 दुकान संचालित हो रही है। बैठक में उपायुक्त समेत समिति के समक्ष जिले में वितीय वर्ष 2022-23 को लेकर प्रस्तावित दुकानों की सूची दी गई। जिस पर उपायुक्त के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि विद्यालय,अस्पताल,स्वास्थ्य केन्द्र के समीप शराब दुकान नहीं खोलें एवं ऐसे स्थानो पर दुकान संचालित हो रही है तो अविलंब हटाऐं। बैठक में उपायुक्त के द्वारा अवैध शराब की बिक्री नहीं हो इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया एवं टीम गठित कर छापामारी करने को लेकर निर्देशित किया। मौके पर पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन,नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामणि तिर्की,उत्पाद अधीक्षक शिव कुमार उपस्थित थे।

Related Post