महुआडांड़ थाना पुलिस के द्वारा अक्सी नदी से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर किया गया जप्त, चालक फरार।
महुआडाड प्रखण्ड में अवैध बालू की उठाव की गुप्त सूचना मिलने पर महुआडाड थाना प्रभारी आशुतोष ने छापामारी कर अक्सी नदी पर उठाव कर रहे बालु समेत ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है। इसकी जानकारी देते हुए महुआडाड थाना प्रभारी आशुतोष यादव ने बताया कि अवैध बालू उठाव कि सुचना प्राप्त होने पर हमारे द्वारा छापामारी अभियान चला कर उक्त ट्रैक्टर को अक्सी नदी से बालु लदा हुआ जब्त कर थाना लाया गया है। घटनास्थल से ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया। ट्रैक्टर मालिक नागेन्द्र उरावँ पर प्राथमिक दर्ज करने के लिए लातेहार जिला खनन पदाधिकारी को सुचना दे दिया गया है
छापामारी दल में मुख्य रूप से थाना प्रभारी आशुतोष यादव, मो जफर अंसारी, व पुलिस बल शामिल थे।