Sun. Nov 10th, 2024

सत्याग्रह कार्यक्रम का दूसरा जन जागरण अभियान बैठक चांदपुर पंचायत कार्यालय में हुआ

चांदपुर पंचायत के मुखिया श्रीमती सुनीता सिंह एवं पंचायत समिति सदस्य लखन माझी की अध्यक्षता में जन सत्याग्रह कार्यक्रम का दूसरा जन जागरण अभियान बैठक चांदपुर पंचायत कार्यालय में हुआ। बैठक में पोटका डिग्री कॉलेज स्थापना हेतु पूर्व प्रस्तावित भूमि खड़िया साईं मौजा में कॉलेज की स्थापना होने से पोटका प्रखंड के सभी पंचायत के लोगों को शिक्षा ग्रहण के लिए आने जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी और पूरे अंचल का यह मध्य स्थल है । सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में सरकार और प्रशासन से मांग किया गया डिग्री कॉलेज खड़ियासाई मौजा में ही स्थापित हो।पोटका डिग्री कॉलेज स्थापना समिति के संयोजक मंडली के सदस्य जयराम हंसदा ने कहा पोटका डिग्री कॉलेज के लिए विराट आंदोलन की जरूरत है आने वाले दिन हजारों की संख्या में पोटका मुख्यालय का घेराव किया जाएगा। इसके लिए आप लोग सभी ग्रामीण तैयार रहें और एकजुट रहें और हस्ताक्षर का कार्यक्रम को आगे बढ़ाते रहें। पोटका में शिक्षा के लिए पहला आंदोलन है और उसके लिए कुछ भी करना पड़े हम लोगों को करना पड़ेगा। करो या मरो नारा के साथ हम लोग लड़ाई लड़ेंगे। शिक्षा के बिना हमारा समाज अंधकार मय यह हमारा दायित्व है की कैसे समाज के बच्चों को शिक्षित करन है। इस अवसर पर शिक्षाविद डोबो चकिया, ग्राम प्रधान कृष्णा बस्के, प्रणव मंडल सपन मित्रा चंदन मंडल नवजीवन कर्मकार धनपति दास, शंकर सोरेन, रोबिन मुरमू,लखिंदर सिंह, रामचंद्र सिंह,हिमानी सिंह,रामराय मुरमू,मानसिंह मर्दी,प्रीतीलाल सरदार,अजय सिंह,दुखिराम मुरमू।आदि उपस्थित थे।

Related Post