बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजा में आज पोटका के लोकप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार ने दर्जन जगहों मे आयोजित मां सरस्वती पूजा पंडाल मे पहुंच कर शामिल हुये. इस दौरान पोटका विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार ने विभिन्न जगह पहुंचकर सरस्वती पूजा पंडाल का उदघाटन विधिवत रूप से किया और प्रसाद ग्रहण किये. वही लोकप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार ने हल्दीपोखर स्थित नवयुवक क्लब रसुनचोपा टोला टुटकुघुटू, कुटसुरी भूमिज टोला युवा क्लव, पांडेयासाई, पुटलुपुंग, फुलझरी, जामदा, माहलीसाई, खड़बंद, पोड़ाभालकी गांव मैं की गई मां सरस्वती की पूजा में उपस्थित हुए एवं. उन्ंहोंने कहा कि मां सरस्वती विद्या की देवी है. विद्या से ही बुध्दि व विवेक का विकास होता है. मां सरस्वती से विनती है कि संसार में विद्या का प्रकाश फैलाएं. उन्होंने नवयुवक व छात्रों से मां वीणावादिनी की पूजा कर अच्छा ज्ञान प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया. इस अवसर पर जिला परिषद चंद्रावती महतो, झामुमो केंद्रीय सदस्य सुनील महतो,देव पालीत ग्राम प्रधान मो.असलम,क्लब के अध्यक्ष शुभम बोस,सचिव विशाल गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता,उतम बागती, अरूण दास,अमल बोस,,प्रिंस दास,जिम्मी दास,रा गोप,दूनू सरदार, लखन गोप, महेश गुप्ता आदि उपस्थित थे.
लोकप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार ने पोटका के दर्जनों जगह आयोजित मां सरस्वती पूजा पंडाल पहुंचकर क्षेत्र के नवयुवको की मंगल कामना की
