Breaking
Wed. Mar 19th, 2025

गजराज के आतंक से आतंकित ग्रामीणों को शांत्वना देने पहुंचे झामुमो कांग्रेस और माकपा प्रतिनिधि मंडल ग्रामीण स्वंय हांथी भगाने निकले जंगल की ओर

गजराज के आतंक से आतंकित ग्रामीणों को शांत्वना देने पहुंचे झामुमो कांग्रेस और माकपा प्रतिनिधि मंडल

 

ग्रामीण स्वंय हांथी भगाने निकले जंगल की ओर

 

वन विभाग की उदासीनता के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश

चंदवा। चकला ग्राम के टोला हरैया पड़ुवा में एक सप्ताह से हांथी आतंक मचाए हुए हैं, प्रत्येक दिन हांथी घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, एक दर्जन से अधिक घरों को हांथी ने अबतक नुकसान पहुंचा चुके हैं, जानकारी के बाद भी हांथी को भगाने के लिए वन विभाग द्वारा कुछ नहीं किया गया है, विभाग की लगातार उदाशीन रवैये को देखकर ग्रामीण आज स्वयं लाठी डंडा मशाल लेकर जंगल में हांथी को भगाने को लेकर घुसे, जिसमें सैंकड़ो महिला पुरुषों शरीक हुए,

दो घंटे तक हांथी की खोज किया, ग्रामीणों ने कहा कि करीब दस बारह दिनों गांव के ग्रामीण हांथी के दहशत में जी रहे हैं, हांथी से बचने के लिए रात रात भर जाग रहे हैं, हरैया के सभी घरों को हांथी ने नुकसान कर चुके हैं, बड़ी मुश्किल से गांव के लोगों की जान बच रही है, वन विभाग ने गांव वासियों को बचाने के लिए उदासीन है

,इसी बिच एक शिष्टमंडल जिसमें झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य सह पूर्व जिला प्रवक्ता दीपू कुमार सिन्हा, कॉग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, माकपा के वरिष्ठ नेता अयुब खान है ने गांव का दौरा किया, नुकसान हुए घरों का मुआयना किया, हांथी भगाने के लिए जंगल में घुम रहे ग्रामीणों से मुलाकात किया उन्हें ढांढस बंधाया, नेताओं ने ग्रामीणों से कहा कि वन विभाग हांथी को भगाने और आप सभी नुकसान की भरपाई के लिए समुचित कदम नहीं उठाती है तो फॉरेस्ट विभाग का शीघ्र ही घेराव किया जाएगा,

पारंपरिक हथियारों से लैस आक्रोशित ग्रामीणों के संग नेताओं ने जंगल में जाकर हाथी भगाने के अभियान में जुड़े,

आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि इंसाफ नहीं मिला तो वन विभाग कार्यालय का घेराव किया जाएगा, नेताओं ने गांव से ही वन प्रमंडल पदाधिकारी एवं रेंजर चंदवा से दूरभाष पर बात की, रेंजर ने नेताओं से कहा कि प्रशिक्षित टीम आज भेजेंगे जो लगातार गांव में कैंप कर गजराज के आतंक से ग्रामीणों को मुक्ति दिलाने तक गांव में ही रहेगी,

 

वन विभाग के उक्त आश्वासन के बावजूद देर शाम तक वन विभाग की कोई टीम नहीं पहुंच पाई थी, शिष्टमंडल में झामुमो के प्रखंड सचिव मो0 इजहार, संगठन सचिव विकास भगत, इरफान सज्जु, मुम्ताज मून, अखतर खान, तौहीद खान, राजकुमार उरांव, अजय मुंडा, जाहीद अंसारी, मो0 इमरान व अन्य शामिल थे।

Related Post