*ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी पर जानलेवा हमला के विरोध पर निकला विरोध-प्रदर्शन*
लातेहार :- ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शाकिर एवं जिला अध्यक्ष तौकीर अहमद के निर्देश पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं हैदराबाद से सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी पर जानलेवा हमले के विरोध में बजार टांड़ से लातेहार समाहरणलय तक मोटरसाईकिल रैली निकाल कर में विरोध-प्रदर्शन किया गया।
जिसमें पार्टी के लातेहार विधानसभा पूर्व प्रत्याशी श्री प्रदीप गँझू ने कहा की हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला होना काफ़ी निंदनीय है ये हमला एक सांसद पर नहीं हुआ है बल्कि ये हमला लोकतंत्र पर हुआ है मैं केंद्र सरकार और उत्तरप्रदेश सरकार से मांग करता हूँ की सभी संलिप्त अपराधीयों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और दोषियों पर कड़ी से कड़ी करवाई किया जाए।
वही जिला महासचिव मोहम्मद शहबाज़ ने कहा की इस घटना को एक सोची समझी प्लान के तहत अंजाम दिया गया है मैं सरकार से मांग करता हूँ की राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी पर हुए जानलेवा हमला की निष्पक्ष जाँच हो।
वही लातेहार विधानसभा प्रभारी मोहम्मद आरिफ ने कहा की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला होना इस बात की गवाह हो गई है की पुरे भारत में मजलिस मजबूत हो रही है खासकर के उत्तरप्रदेश में मजलिस नई इतिहास रचने जा रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर जानलेवा हमला की मै कड़ी मज़म्मत करता हूँ।
मौके पर जिला उपाध्यक्ष सरताज आलम,युवा जिला अध्यक्ष दानिस आलम, शमसुल खान, जीतेन्द्र सिंह, अबुल कैस, मो•तहाजुद्दीन, मो•सरफ़राज़, फैयाज़ आलम, गौस हाश्मी, मो•इमरान, मो•मासूम, मौलाना उमर नदवी, मो•अबरार, मो•तबरेज़ मो•शमीम और मो•मनीर, आदि मौके पर मौजूद थे।
ज्ञात हो कि AIMIM राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी पर बृहस्पतिवार को शाम लगभग 4 बजे छिजारसी टोल गेट उत्तरप्रदेश में ओवैसी के काफिले पर 4-5 राउंड गोलियाँ चलाई गयी थी. जिसमें दो आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।