जमशेदपुर दिनांक 05 फ़रवरी 2022 शनिवार (बसंत पंचमी) को जुगसलाई, जमशेदपुर, स्थित श्री राजस्थान शिवमन्दिर के पवित्र प्रांगण में विराजमान श्री लक्ष्मीनारायण जी भगवान के स्थापना दिवस का शुभारम्भ 12.30 बजे महाआरती से हुई! एवं महा प्रसाद के आयोजन मे काफ़ी भक्तो द्वारा प्र साद का सेवन किया गया!
माँ सरस्वती को ध्यान करते हुए बसंत पंचमी की उपलक्ष्य पर 50 अदद श्री वंशिधार पंचांग की पूजन यजमान श्री नथमल जी शर्मा द्वारा की गयी एवं विद्वान पंडितो की पंचांग का वितरण किया गया !
श्री लक्ष्मीनारायण जी के स्थापना दिवस के आज शुभारंभ हुते इस दिव्य आयोजन के अवसर पर प्रमुख रूप से यह सदस्य बंधु उपस्थिति थे :-
श्री छीतरमल धूत, अरुण अग्रवाल, दीपक अग्रवाल रामूका, पवन सिंगोदिया, पवन काबरा, रामरतन अग्रवाल, कमलकिशोर अग्रवाल,लिप्पू शर्मा, सीतारामजी गोयल, राजेश रिंगसिया, श्यामसुन्दर रिंगसिया, राधेश्याम परवल, पंडित बजरंगलाल शर्मा, सुशील शर्वा, निर्मल काबरा, संजय गुप्ता, बनवारी लाल सरवा, राजेश, एवं अन्य भक्त।।
श्री श्री लक्ष्मी नारायण जी का स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 5/02/2022 शनिवार को प्रसाद हमारे वरिष्ट अभिभावक श्री सीताराम जी गोयल के सौजन्य से हैं।
यह जानकारी उत्सव समिति सदस्य एवं प्रभारी श्री दीपक अग्रवाल रामुका ने प्रदान की।।
बसंत पंचमी) को जुगसलाई, जमशेदपुर, स्थित श्री राजस्थान शिवमन्दिर के पवित्र प्रांगण में विराजमान श्री लक्ष्मीनारायण जी भगवान के स्थापना दिवस का शुभारम्भ
