Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

पंचायत के अनेकों ग्राम, चंदवा प्रखंड के अंतर्गत पेयजल की समस्या को देखते हुए खराब चापाकनल को शीघ्र ठीक कराने का अनुरोध

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

*पंचायत के अनेकों ग्राम, चंदवा प्रखंड के अंतर्गत पेयजल की समस्या को देखते हुए खराब चापाकनल को शीघ्र ठीक कराने का अनुरोध*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा प्रखंड अंतर्गत माल्हन पंचायत के कई गांव में पेयजल की समस्या से अनेकों ग्रामीण एवं पढ़ने वाले बच्चे जूझ रहें हैं इन समस्या को देखते हुए माल्हन पंचायत जानता के मसीहा पूर्व झारखंड मुक्ति युवा मोर्चा उपाध्यक्ष चंदवा सह भावी मुखिया प्रत्याशी माल्हन पंचायत जतरू कुमार मुंडा ने ग्राम देवनादिया में सुनिल मुंडा के घर पास एक साल से खराब पड़े चापानल, पिपराटोली , लोहरसी बैहराटोली स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे कुवाँ से पानी पीने दूर जाते हैं , माल्हन के चठर टोला में महिलाएं कोसो मिल से पानी लाने एवं गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। इस तरह अभी भी कई और खराब चापानल पड़ा है। समस्या को देखते हुए जतरू मुंडा ने जल्द से जल्द नया पाइप बदलकर ठीक कराने का पेयजल विभाग से अनुरोध किया। श्री मुंडा ने जनताओं को आस्वशन देते हुए बोले कि माल्हन पंचायत की समस्या को फोन से मै इस्कूटिव इंजीनियर को कहा है। उन्होंने जल्द से जल्द पेयजल की समस्या को ठीक करने का आश्वाशन दिया ।

मौके पर दर्जनों पुरुष ,महिलाएं उपस्थिति थें

शिवारती लोहरा, पूनम देवी, जयश्री कुमारी, फूलकुमारी, आशा देवी, काजल कुमारी, गुदवा कुमारी, जासो देवी ,मंटू मुंडा, रामजीत मुंडा गार्जियन गनु मुंडा मौजूद थें

Related Post