Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

पोटका के हैसड़ा हरी मंदिर में राधे- कृष्णा मूर्ति स्थापना विधिवत रूप से की गई

 

 

 पोटका प्रखंड अंतर्गत हैसड़ा पंचायत के ग्राम हैसड़ा में 2 साल पूर्व से बने हुए नया हरि मंदिर में श्री श्री सार्वजनिक हरि मंदिर कमेटी द्वारा श्री राधा -कृष्ण मूर्ति को स्थापित किया गया

मैं आपको बता दूं कि पोटका प्रखंड के हैसड़ा गांव मैं आज नया हरी मंदिर में श्री श्री राधे- कृष्णा मूर्ति स्थापित किया गया वही गांव के कुमारी लड़कियों ने कलश यात्रा करते हुए गांव से 2 किलोमीटर दूर निकटवर्ती नदी से जल लेकर मंदिर परिसर में पहुंची नए हरी मंदिर में पंडित द्वारा बड़े ही भक्ति भाव से मंत्र उच्चारण के साथ विधिवत रूप से पूजा अर्चना करके राधे -कृष्णा मूर्ति को स्थापित किया गया भक्तों द्वारा भगवान के नाम में सकीर्तन भी किया गया  मूर्ति स्थापित कार्यक्रम श्री श्री सार्वजनिक हरि मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज दास कार्तिक दास लक्ष्मी दास ग्राम प्रधान राम रंजन प्रधान कमेटी के सदस्य आशुतोष बेरा दिलीप बेरा सपन दास स्वपन खंडाऐत आदि साथ में हैसड़ा ग्रामवासी गण उपस्थित रहे

 

Related Post