Thu. Sep 19th, 2024

सुवर्णरेखा के ईचा गालूडीह मुख्य अभियंता पीएन सिंह को सेवानिवृत्ति पर दी गई विदाई

सुवर्णरेखा के ईचा गालूडीह मुख्य अभियंता पीएन सिंह को सोमवार के दिन 34 वर्ष की सेवा के बाद विदाई दी गई. मौके पर आयोजित विदाई समारोह में टंकक चितरंजन गोप और कोष रक्षक सिदाम महतो को भी रिटायारमेंट पर अंगवस्‍त्र प्रदान कर सम्‍मानित किया गया.इस अवसर पर मुख्य अभियंता चांडिल अशोक कुमार दास ने कहा कि अपने कार्यकाल में 245 कर्मचारियों को एसीपी का लाभ और परियोजना के सभी अवयवों के पूरा करने में पीएन सिंह ने अहम भूमिका निभाई. पीएन सिंह मृदुभाषी हैं और, टीम भावना के तहत सभी कार्य कॉन्फिडेंस से करना इनकी खूबी हैं।अपने संबोधन में पीएन सिंह ने कहा कि हमने अपने जीवन में यही सीखा कि असंभव कुछ नहीं होता बस सपने देखो और उसे पूरे करने में जुट जाओ. मौके पर सुवर्णरेखा परियोजना की अपर निदेशक रंजना मिश्रा, सचिव तकनीकी मनोज कुमार सिंह, सचिव प्रबंधकीय संगीत कुमार मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया और सेवानिवृत्त हो रहे मुख्य अभियंता के कार्यों को सराहा.

इस मौके पर टंकक चित्तरंजन गोप और कोष रक्षक सिदाम महतो को भी भावभीनी विदाई दी गई. इन्हें अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों मसलन प्रणव शंकर आदि ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. समारोह की अध्यक्षता मुख्य अभियंता अशोक कुमार दास ने और संचालन कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद ने किया. स्वागत भाषण संगीत कुमार मिश्रा ने किया.

Related Post