हुजूर हम ग्रामीण को हाथी के प्रकोप से बचाइए
… चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा 1 फरवरी 2022 को, चंदवा के चकला पंचायत के पडुआ गांव के रहने वाले ग्रामीण लगभग पन्द्रह दिनों से एक हाथी से काफी परेसान है। हाथी रात्रि को गांव में प्रेवेश करता है। और जो घर या फसल सामने होता है। उसको पूरी तरह से नष्ट कर देता है। ग्रामीण को समझ मे आता है। कि हाथी आ गया है। तो आग लेकर हाथी के पास पहुचे है। तो हाथी द्वारा आदमी के तरफ ही वॉर करता है। वही हाथी के बारे में ग्रामीण बताते है। कि गांव के लगभग सभी घर को तोड़ दिया है। हम लोग घर छोड़ कर इतनी ठंड में छोटे छोटे बच्चो के साथ खुला आसमान में सोने को मजबूर है। हम सभी ग्रामीण वन विभाग को लिखित सूचना दिया है। फिर भी रेंजर राकेश कुमार के द्वारा कोई मदद नही किया जा रहा है। और कुछ वन विभाग के गार्ड आते है। तो रात्रि में हाथी को अपने सीमावर्तीय क्षेत्र से हम ग्रामीणों को भगाने के लिए कहते है। वही वन कर्मी अपना सुरक्षित जगह देख खड़े रहते है। ऐसी स्थिति में गांव में कैसे रहा जाए। मुखिया रंजीता एक्का ने कहा कि हमारे ग्रामीण हाथी के उत्पात से भयभीत है। जिला प्रशासन सहयोग करे। साथी ग्रामीण जनता ने कहा कि प्रसाशन अगर नही सुनती है। तो हम लोग सड़क जाम करने को मजबूर हो जायेगे। जिसकी सारी जवाब देहि वन विभाग की होगी।