Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

बजट में किसानों श्रमिकों गरीबों मध्यम वर्गों बेरोजगार युवाओं के लिए कुछ नहीं अयूब खान

बजट पर माकपा का प्रतिक्रिया

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

बजट में किसानों श्रमिकों गरीबों मध्यम वर्गों बेरोजगार युवाओं के लिए कुछ नहीं

 

किसानों श्रमिकों गरीबों मध्यम वर्गों और बेरोजगार युवाओं की अनदेखे करना भाजपा का चरित्र : अयुब खान

 

————————————–

चंदवा। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को यूनियन बजट 2022 की घोषणा की है, केंद्रीय बजट पर माकपा के वरिष्ठ नेता अयुब खान ने एक प्रेस वक्तव्य जारी कर अपनी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा है कि किसानों श्रमिकों गरीबों मध्यम वर्गों बेरोजगार युवाओं के लिए इस बजट में कुछ भी नहीं है,

आम बजट में नौकरियों के सृजन एवं शहरी रोजगार गारंटी का उल्लेख नहीं किया गया और मनरेगा के बजट में भी बढ़ोतरी नहीं हुई, जबकि मनरेगा कार्यों में बड़ी संख्या में श्रमिक संलग्न हैं, इस बजट में युवाओं की जीविका पर प्रहार किया गया है,

किसानों श्रमिकों गरीबों मध्यम वर्गों और बेरोजगार युवाओं की अनदेखे करना भाजपा का चरित्र रहा है,

महामारी के दौरान सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाले पूंजीपतियों पर अधिक कर लगाया जाना चाहिए जो नहीं लगा,

बजट में आने वाले साल में 60 लाख नई नौकरियां देने की बात कही गई है जो झूठ के सिवा कुछ नहीं है,

30 लाख अतिरिक्त नौकरी देने की क्षमता विकसित करने कि बात है जो पूरी तरह लोगों को भ्रमित करने की बांते हैं

ऑर्गैनिक खेती करने वालों को प्रोत्साहन देने का वादा किया गया है इसपर भी धोखा दिया गया है आज किसान की हालत मोदी सरकार ने कैसा बना दिया है सबके सामने है, आज किसानों की फसल की लागत मुल्ल भी नहीं निकल रही है, किसानों की आय दुगनी करने का वादा का हश्र सभी जानते हैं,

गांव को भी ब्रॉडबैंड से जोड़ा जाएगा का वादा बजट में है लेकिन स्मार्ट सीटी बनाने का भी वादा किया गया था कितना स्मार्ट सीटी बना है मोदी सरकार को बताना चाहिए, यह आम बजट

किसानों श्रमिक गरीबों मध्यम वर्ग और बेरोजगार युवा विरोधी है।

Related Post