सेवानिवृत्त नोकरी का हिस्सा है :डीएसपी दिलू लोहरा ,
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
पुनि,चंद्रशेखर चौधरी ने कहा नोकरी में बहुत कुछ सिखने का अवसर मिलता है इसका अनुभव अब सेवानिवृत होने के बाद समाज का सेवा कर लोगों बताए ,
छिपादोहर थाना प्रभारी विश्वजीत तिवारी ने कहा की पुलिस में रहकर हर तरह की समस्या से लोगों निजात दिलाना पुलिस की काम है ।इसी लिए अब कुछ समय सेवानिवृत होकर लोगों को सेवा करें ।
बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह ने कहा की पुलिस की नोकरी में हर समाज के तबके के लोगो को सेवा करने का पुलिस को मौका मिलता है सभी समुदाय के लोग को एक भावना से देखता है पुलिस जिससे पुलिस पर लोगों का भरोसा बन सके और लोग पुलिस से बेबाक होकर अपनी समस्या को बता सके लम्बी समय से नोकरी में घर परिवार से लोग दुर चले जाते हैं इसलिए सेवानिवृत के बाद पुरे परिवार के साथ रहने और समाज का सेवा करने का मौका मिलेगा ।
मंगलवार को छिपादोहर थाना परिसर में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इसमें सेवानिवृत्त सबइंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह को भावभीनी विदाई दी गई।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएसपी दिलु लोहरा ने कहा कि सेवानिवृत्त होना नोकरी का ही एक हिस्सा है।उन्होंने कहा कि रिटायर सबइंस्पेक्टर के कार्य हमेशा पुलिस विभाग और आम लोगो के लिए मार्गदर्शन करते रहेंगे।छिपादोहर थानेदार विस्वजीत तिवारी ने कहा कि कार्य करने के दौरान उन्हें सतेंद्र सिंह से काफी चीज सीखने को मिला है।मौके पर इंस्पेक्टर चन्द्रशेखर चौधरी, बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह,मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार ,पवन दास, अनिल पांडेय,राजू प्रसाद,भीम यादव,शशि रंजन सिंह,बीरबल हांसदा समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे।