Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया बैठक का आयोजन।

महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में किया गया बैठक का आयोजन।

महुआडांड़ प्रखंड कार्यालय सभागार में मनरेगा से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी पंचायत के पंचायत सचिव रोजगार सेवक कन्य अभियंता सहायक अभियंता शामिल हुए। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा 2 पंचायतों का सामाजिक अंकेक्षण पेंडिंग है जिसमें सर्टिफिकेट केस वह सभी को नोटिस दें वे सभी वसूली राशि को जमा करें। अन्यथा सभी पर कार्रवाई की जाएगी। एन एम एम एस के माध्यम से सभी का मास्टर रोल भरना है साथ ही जो भी मास्टर रोल निर्गत किया जाएगा वहीं भर के भी लेना है। और प्रखंड में जितने भी पुराने योजनाएं हैं सभी योजनाओं को बंद करना है। जबकि पूरे प्रखंड में 75% ही योजना बंद दिखा रहा है। सभी पंचायत सेवक रोजगार सेवक को निर्देश दिया गया किस क्षेत्र भ्रमण कर निर्धारित समय अवधि पर यह कार्य को पूर्ण करें। सभी योजनाओं को जियो टैग करना है साथ ही मनरेगा मजदूरी का भुगतान ससमय करना सुनिश्चित करें। किसी भी स्थिति में भुगतान लंबित ना हो। वहीं पर फर्जी मास्टर रोल निर्गत ना किया जाए अगर ऐसा होता है तो संबंधित कर्मी पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं मनरेगा से कुआं और डोभा के लिए मेरे द्वारा लिखकर जिला भेजा गया है। जैसे ही जिला से आदेश प्राप्त होता है योजनाओं का स्वीकृति करना प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Related Post