*गारू प्रखंड के सरयू में धड़ले से चल रहा है अवैध ईंट भट्ठे का कार्य*
*गारू संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट*
गारू प्रखंड के सरयू टीओपी क्षेत्र में अवैध ईट भट्ठे धड़ले से चल रहे हैं। इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हाने से अवैध ईट भट्ठों की संख्या बढ़ती जा रही है।
इससे पर्यावरण तो प्रदूषित हो रही रहा है। साथ ही राजस्व को होने वाले आय का भी नुकसान हो रहा है। खनिज विभाग ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इससे ईंट भट्ठा संचालकों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं ये लोग बड़े पैमाने पर ईट का निर्माण कर जमीन के खनन करने में लगे हुए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि, पहले गिने चुने लोग इस कार्य में हाथ आजमा कर देखते थे, लेकिन करवाई नहीं होने के कारण यह प्रचलन बढ़ते ही जा रहा है। इस संबंध में थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव और जिला खनन पदाधिकारी से दूरभाष पर संपर्क करने का कोशिश किया गया, परन्तु शायद नेटवर्क में तकनिकी खराबी होने के कारण बार बार कॉल कटने के कारण बात नहीं हो पायी है।