*गारू: जेजेएमपी मोहनलाल उरांव का निर्माणाधीन पीएम आवास तोड़ा,* *लाभुक भयभीत*
गारू संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट
गारू (लातेहार): उग्रवादी संगठन जेजेएमपी ने गारू के कारवाई बहेराटोली मे मोहनलाल उरांव द्वारा बनाया जा रहा पीएम आवास शनिवार देर शाम तोङकर ध्वस्त कर दिया.
मोहनलाल अपने जमीन मे पीएम आवास का निर्माण कर रहा था मगर गांव के जितेंद्र लोहरा उक्त जमीन पर अपना होने का दावा कर विवादित बना दिया.इस संबंध मे ग्रामीणो ने बताया कि शनिवार को देर शाम जेजेएमपी के 12-15 उग्रवादियों ने पीएम आवास निर्माण स्थल मे पहुचकर तोङ दिया इस दौरान उग्रवादियों ने मोहनलाल उरांव के ससुर सुरेश उरांव की पिटाई कर दी.निर्माणाधिन आवास को तोङने के बाद सभी सभी उग्रवादी ऑटो से चले गए.
इससे पुरा परिवार भयभीत हो गया है.ग्रामीणो के अनुसार इस मामले को लेकर गांव मे दोनो पक्षों के बीच बैठक हुआ था मगर जितेंद्र उरांव ने मानने से इंकार कर दिया.ग्रामीणो के अनुसार मोहनलाल उराव के बनने रहे आवास खाता नं 12, प्लोट- 149 का सारा कागजात है,इस मामले को जितेंद्र ने थाना एवम अंचल में आवेदन देकर अपना जमीन होंने का शिकायत कििया था. अंचल में सुनवाई के बाद मोहनलाल के पक्ष में आया.