अभियान एएसपी विपुल पांडेय ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
लातेहार : 25 लाख रुपये व छह किलो अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैया गांव से बीती रात पुलिस ने छापेमारी कर 25 लाख दस हजार रुपये व छह किलो अफीम के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जिसमें हेरहंज थाना क्षेत्र के सलैया गांव निवासी गंगा राम पिता धनेश्वर राम व बालूमाथ थाना क्षेत्र के पिपराटोला के फुलसू निवासी उमेश यादव पिता तारकेश्वर यादव को गिरफ्तार किया गया है
अभियान एएसपी विपुल पांडेय ने सोमवार की शाम प्रेसवार्ता कर बताया कि लातेहार पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हेरहंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सलैया गांव के गंगा राम पिता धनेश्वर राम के घर बड़ी मात्रा में अफीम होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसे तस्कर बेचने के लिए तैयारी कर रहे हैं।
इस सूचना को सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए दंडाधिकारी के साथ छापामारी टीम का गठन किया गया।
छापामारी टीम के द्वारा रात्रि में गंगा पासवान के घर को घेराबंदी कर चारों तरफ से तलाशी ली गई। जिसमें घर के अंदर सफेद छोले में दो प्लास्टिक के पैकेट में भर कर रखा हुआ सामान बरामद किया गया। जिसमें लगभग 6 किलो ग्राम अफीम (गादा) व एक काले रंग का लावा कंपनी का कीपैड मोबाइल बरामद किया गया।
पुलिस के द्वारा अफीम के संबंध में पूछताछ करने पर गंगा राम के द्वारा बताया गया कि उक्त अफीम ग्राम फुलसू के पिपराटोली के अफीम व्यापारी उमेश यादव पिता तारकेश्वर यादव का है। इसकी निशानदेही पर छापेमारी टीम के द्वारा बालूमाथ थाना क्षेत्र के फुलसू के पिपराटोली के अफीम तस्कर उमेश यादव पिता तारकेश्वर यादव के घर छापामारी की गई।
छापामारी के दौरान दीवान पलंग के बॉक्स में तीन किलो अफीम (गादा) एक छोटा सा काले रंग का इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक सफेद रंग का टीएस कम्पनी का इलेक्ट्रॉनिक तराजू, पचीस लाख दस हजार रुपये नगद व तीन मोबाइल को बरामद किया गया है।
एएसपी ने आगे बताया कि हेरहंज व बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत अफीम व पोस्ता की खेती का विनिष्टिकरण को लेकर लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।
इस छापामारी अभियान में हेरहंज प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी प्रदीप कुमार दास, हेरहंज थाना प्रभारी प्रदीप कुमार वर्मा, बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो, हेरहंज थाना पुअनि कैलाश कुमार, बारियातू टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार, बालूमाथ थाना पुअनि कुबेर साव समेत सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।