लातेहार. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर 30 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया
लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट
. कार्यक्रम में भाजपाईयों ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यापर्ण एवं पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री पंकज सिंह ने कहा कि देश की आजादी में महात्मा गांधी के योगदानों को नहीं भूलाया जा सकता है. उन्होने सत्य व अहिंसा के बल पर अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर विवश कर दिया था. हमें उनकी जीवनी से प्ररेणा लेनी चाहिए. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रेडियो में प्रसारित की मन की बात भी सुनी गयी.