Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

विधिक सेवा प्राधिकार से मुफ्त मिल रहा न्याय :न्यायिक दंडाधिकारी । बरवाडीह

बेतला,,

 

विधिक सेवा प्राधिकार से मुफ्त मिल रहा न्याय :न्यायिक दंडाधिकारी ।

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

 

बरवाडीह प्रखण्ड कार्यालय में रविवार को महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। लातेहार व्यवहार न्यायालय के न्यायिक दंडाधिकारी राहुल कुमार,बीडीओ राकेश सहाय,अधिवक्ता खुर्शीद आलम,पंसस मीना देवी,सुनीता पाल और राजद प्रखण्ड अध्यक्ष अलीहसन अंसारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। मौके पर न्यायिक दंडाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि एक समय था जब कोर्ट के अंदर ही लोगो को न्याय दिया जाता था। साधन संपन्न लोग कोर्ट में जाकर न्याय पा लेते थे,लेकिन गरीब तबके लोग कोर्ट तक नही पहुंच पाते थे। जिससे उन्हें कई मामलों से जूझना पड़ता था। इसी को ध्यान में रख कर 1987 में विधिक सेवा प्राधिकार का गठन किया गया। इसके बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा लोगो को मुफ्त में न्याय दिया जा रहा है। लोगो को इसके प्रति जागरूक करने के लिए प्रखण्ड स्तर पर वकील और लीगल वोलेंटियर को भी नियुक्त किया गया है। लोगो के छोटे मामलों का निष्पादन के लिए जिला में मासिक लोक अदालत का आयोजन भी किया जाता है। उंन्होने बाल मजदूरी,डायन प्रथा,बाल विवाह के प्रति भी लोगो को जागरूक किया। उंन्होने साइबर अपराधी से भी बचने के प्रति लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि मोबाइल में किसी प्रोडक्ट के बारे में बता कर ओटीपी नम्बर कोई मांगता है और उसे ओटीपी नम्बर दे दिया जाता है तो खाता से गायब पैसा नही मिल सकता है,लेकिन बिना बताए उनके खाता से पैसा गायब हो जाता है,तो वह पैसा बैंक से वापस मिल जाएगा। बीडीओ राकेश सहाय ने कहा कि सड़क दुर्घटना में मारे गए लोग के आश्रित यदि मुकदमा करते हैं तो 15 लाख तक मुआवजा आश्रित को मिलेगा। वहीं घायल को भी मुआवजा का प्रावधान है। अधिवक्ता खुर्शीद आलम ने भी लोगो को विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाले मुफ्त न्याय के बारे में जानकारी दी। संचालन प्रखण्ड पशु पालन पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने किया। शिविर में बीसीओ अनुज कुमार शरण,मनरेगा बीपीओ मो0 आलम अंसारी सहित महिला समूह आदि लोग मौजूद थे। इससे पहले न्यायिक दंडाधिकारी राहुल कुमार,बीडीओ राकेश सहाय आदि अतिथियों के द्वारा महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

 

 

शिविर में परिसम्पत्ति का भी हुआ वितरण

 

बरवाडीह : बरवाडीह प्रखण्ड कार्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा आयोजित विधिक सशक्तिकरण शिविर में लाभूको के बीच परिसम्पत्ति का भी वितरण किया गया। लातेहार व्यवहार न्यायालय प्रथम क्लास न्यायिक दंडाधिकारी राहुल कुमार के हाथों लाभूको को परिसम्पत्ति का वितरण किया गया। 16 महिला स्वयं सहायता समूह को 50 प्रतिशत अनुदान पर 48 लाख रूपये लोन की स्वीकृति पत्र ,19 पीएम आवास लाभुक ,22 पेंशन,दो जॉब कार्ड,चार राशन कार्ड और मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत 15 लाभूको को स्वीकृति पत्र बांटा गया। बीडीओ राकेश सहाय ने पेंशन लाभूको को आश्वस्त करते हुए बताया कि अगले महीने से उनके बैंक खाते में पेंशन के एक हजार रुपये मिलना शुरू हो जाएगा।

Related Post