बेतला ,,
31 जनवरी तक रासन कार्डधारी अपने राशन का उठाव कर ले नही तो हो जाएंगे वंचित ।
बरवाडीह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनुज शरण ने बताया कि जो कार्ड धारी अब तक अपना राशन नही उठाए है। वे लोग 31 तारीख तक अपने राशन की उठाव कर ले नही तो राशन से हो जाएगा वंचित। झारखंड सरकार का सख्त है आदेश ।