शिक्षक अजिदुउल्लाह अंसारी का अचानक हुई मौत।
महुआडांड़ के रहने वाले शिक्षक अजिदुल्ला अंसारी का आज शनिवार को शाम 5:00 बजे अचानक मौत हो गई यह छतरपुर में शिक्षक के तौर पर वर्तमान में कार्यरत थे वह अपना घर महुआडांड़ आए हुए थे। अपने घर के आंगन में कुर्सी में बैठे हुए थे कि अचानक कुर्सी से गिर गया और गिरने के बाद उनके मुंह से खून निकलने लगा घर वालों के द्वारा आनन-फानन में महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।इस घटना के बाद महुआडांड़ के शिक्षकों में शोक की लहर है। वहीं घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।