महुआडांड़ में डोभा व कुप की स्विकृति नहीं मिलना बन सकता है पलायन का कारण। भाजयुमो प्रखण्ड अध्यक्ष दिपेंद्र नाथ शाह।
महुआडांड़ प्रखंड में मनरेगा से संबंधित डोभा व कुप निर्माण जो मनरेगा की महत्वपूर्ण योजना है उसकी स्विकृति नहीं मिल पा रही है। इस संबंध में महुआडांड़ भाजयुमो प्रखण्ड अध्यक्ष दिपेंद्र नाथ शाह मनरेगा से संबंधित जो महत्वपूर्ण योजनाएं हैं जैसे डोभा व कुप निर्माण कार्य का स्विकृति नहीं मिल पाना मजदूरों के पलायन का एक बड़ा कारण बन सकता है।योजनाओं का प्रखंड में स्वीकृति नहीं मिल रही है जिसके कारण प्रखंड के मजदूरों को मजदूरी का कार्य नहीं मिल पा रहा है। साथ ही अगर समय से डोभा व कुप की स्विकृति नहीं मिलती है तो कार्य भी पूरा नहीं हो पाएगा। बरसात के दिनों में इन योजनाओं का कार्य हो पाना संभव नहीं है। जिला प्रशासन से हमारा निवेदन है कि प्रखंड में महत्वपूर्ण योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करने हेतु आदेश पारित की जाय। ताकि मजदूरों को मजदूरी मिल सके और यहां के लोगों को मजदूरी करने के लिए अन्य स्थानों पर पलायन ना करना पड़े।