महुआडांड़ डीएसपी के नेतृत्व में गहन सड़क चेकिंग अभियान चलाया गया।
महुआडांड आईआरबी पुलिस कैंप स्थित सड़क पर शनिवार को डीएसपी राजेश कुजूर के नेतृत्व में गहन सड़क चेकिंग अभियान चलाया गया। जहाँ पुलिस के जवानों द्वारा आने जाने वाले छोटे बड़े वाहन के डिक्की सहित अन्य कागजातों की जांच की गई । इस संबंध में डीएसपी ने बताया कि एसपी लातेहार के निर्देश पर वाहन चेकिंग कर सड़क दुर्घटना सहित अन्य गतिविधियों पर नजर रखने के यह अभियान चलाया जा रहा है । जहाँ सभी वाहनों का नाम, नम्बर, आदि लिखा जा रहा। इस अभियान में थाने से एएसआई रौशन कुमार सहित आईआरबी पुलिस जवान के बल उपस्थित थे।