गारू थाना क्षेत्र के सीमाखास के राजकीय उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में नागरिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया
गारू//संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट
214 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट ऋषिराज सहायक के निर्देश पर शुक्रवार को गारू थाना क्षेत्र के सीमाखास के राजकीय उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में नागरिक सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट मुकेश कुमार के नेतृत्व में गांव के गरीब ग्रामीणों के बीच कंबल एवं वस्त्र का वितरण किया गया।
मौके पर संबोधित करते हुए सहायक कमांडेंट ने कहा कि सीआरपीएफ ग्रामीणों का हमदर्द है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों एवं सीआरपीएफ के बीच समन्यवक स्थापित करने को लेकर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इस कार्य योजना से क्षेत्रीय ग्रामीण लोगों और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बीच आपसी संबंध को मजबूत करने की दिशा में एक कारगर साबित होगा।
इस दौरान सीआरपीएफ जवान के द्वारा नक्सल प्रभावित गांव के बारीबांध, महुआडाबर, चापी चिरैया, कबरी, हेंदेहास, दारीछापर, गोपखार इत्यादि गांवों के निवासियों के बीच सामग्री का वितरण किया गया।