Breaking
Thu. Dec 12th, 2024

चकला में हाथी ने फिर मचाया उत्पात, पडुआ में कई घरों को तोड़ा

*चकला में हाथी ने फिर मचाया उत्पात, पडुआ में कई घरों को तोड़ा*

 

चंदवा। प्रखंड के चकला में हाथी का उत्पात लगातार जारी है।बीती रात हाथी ने फिर से उत्पात मचाया है।हाथी ने देर रात चकला पंचायत के पडुआ में उत्पात मचाते हुए लगभग आधा दर्जन घरों में तोड़ फोड़ की है।गांव में कई किसानों के फसल को भी नुकसान पहुंचाया है।ग्रामीणों के अनुसार हाथी अकेला है

व बीते लगभग दस दिनों से क्षेत्र में आतंक फैलाए हुए हैं।बीते गुरुवार की रात लगभग 12 बजे हाथी पडुआ गांव में आ धमका और घरों को नुकसान पहुंचाने लगा गांव वाले अगर टॉर्च दिखाकर उसे भगाने की कोशिश करते तो वह रोशनी देखकर वापस घरों की तरफ ही लौट आता है।हाथी के आतंक से ग्रामीण भयभीत है व रतजग्गा करने को मजबूर हैं।गांव वालों ने वन विभाग से हाथी को भगाने की गुहार लगाई है।बीती रात हाथी ने सोमरा उंराव, रमेश उंराव, कलेया उंराव समेत अन्य लोगों के घरों में तोड़ फोड़ किया है।स्थानीय लोगों की माने तो हाथी अपने झुंड से बिछड़ने के कारण उग्र रूप धारण किए हुए हैं

और लोगो के घरों को नुकसान पहुंचा रहा है।ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी को भगाने और मुआवजे की मांग की है।इस संबंध में रेंजर राकेश कुमार ने बताया कि हाथी के द्वारा उत्पात मचाने की सूचना मिली है व एक टीम का गठन कर हाथी को भगाने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Post