Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

मुसाबनी डीएसपी कार्यालय में ग्रामीण एसपी श्री नाथू सिंह मीणा एवं डीएसपी श्री चंद्रशेखर आजाद के उपस्थिति में एक प्रेस वार्ता का आयोजन

डीएसपी मुसाबनी कार्यालय  में ग्रामीण एसपी श्री नाथू सिंह मीना एवं डीएसपी श्री चंद्रशेखर आजाद की उपस्थिति में एक प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ है जिसमें
दिनांक 8-9-2021 को संध्या 7:10 बजे पोटका प्रखंड अंतर्गत ग्राम नेतो साईं के पास गुडरा नदी के पुल के निकट डाला टेंपो से पुराना कार्टून बोरा के खरीद बिक्री करने वाले बागबेड़ा थाना के बाबा कुटी सीतला मंदिर के सामने निवासी संजीत कुमार साहू से एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा ₹2000 रुपैया और भी वो कंपनी के एक मोबाइल के लूट लिए जाने की घटना घटी थी उक्त घटना के संबंध में पोटका थाना कांड संख्या-41/2021 दिनांक 9 -9-2021 धारा -392 भा0 द0 बि0 दर्ज करते हुए पुलिस उपाधीक्षक महोदय मुसाबनी के निर्देशन में अनुसंधान करते हुए प्रोफेशनल तरीके से तकनीकी साधनों का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए उत्कृष्ट अनुसंधान कर कांड में लूटा गया मोबाइल एवं कांड करीत करने के प्रोयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद किया है एवं उक्त लूट में शामिल शीतल कुमार भगत कृष्णा महली एवं दुबई मंडी अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया है कॉन्फ्रेंस में ग्रामीण एसपी नाथू सिंह मीणा डीएसपी चंद्रशेखर आजाद पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा गौतम कुमार प्रोमुनाथ शर्मा आदि उपस्थित रहे

Related Post