Breaking
Wed. Jun 25th, 2025

बेतला,,केचकी चरखी रानी पहाड़ पर कंचनपुर के युवक सुधीर सिंह उम्र 18,वर्ष पिता चरकु सिंह के शव फांसी के फंदे से जुलता बरवाडीह पुलिस ने किया बरामद

*बेतला,,केचकी चरखी रानी पहाड़ पर कंचनपुर के युवक सुधीर सिंह उम्र 18,वर्ष पिता चरकु सिंह के शव फांसी के फंदे से जुलता बरवाडीह पुलिस ने किया बरामद ।*

बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह प्रखंड के कंचनपुर निवासी सुधीर सिंह पिता चरखु सिंह ने केचकी चरखा रानी पहाड़ पर सौ फीट ऊपर जाकर गमछी के फंदा से पेड़ में बांधकर आत्महत्या कर लिया जिसके बाद स्थानिय लोग ने परिजन को सुचना दिया की आपका भाई का शव पेड़ से लटका हुआ है जिसके बाद भाई सुनिल सिंह ने जब पहाड़ पर पहुंचा तो देखा की पेड़ से लटका हुआ है तभी तत्काल बरवाडीह पुलिस को सुचना दिया जिसके बाद बरवाडीह थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मौत जांच करते हुए तत्काल पोस्मार्टम के लिए लातेहार शव को भेजा ।थाना प्रभारी ने कहा की मौत की जांच किया जा रहा है हत्या की आत्म हत्या जब तक पोस्मार्टम का रिपोर्ट नहीं आता है तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता है ।

Related Post