*स्व० घासीया नन्दो स्मृति सांस्कृतिक अखाड़ा चाकड़ी में 23वां तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजन
–* A B S M बाहारडारी हुआ चेम्पियन*
पोटका प्रखंड अंतर्गत घासिया नन्दो स्मृति सांस्कृतिक आखाड़ा चाकड़ी द्वारा 23वां तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुआ जिसमें कुल 60 टीम भाग लिए। उक्त प्रतियोगिता में 8 दलों को पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार के भागीदार ए बी एस एम बाहारडारी, द्वितीय मारांबुरू एस पी टी बालियाडिपा, तृतीय एफ सी डियल किंग, चतुर्थ एस जी एन एस चाकड़ी,पंचम सूरज स्पोटिंग, छठवें पुनम स्पोटिंग, सातवां जे सी सी होस्टल जे एस आर, एवं आठवां पुरस्कार का हकदार एस जी एन एस एस ए चाकड़ी हुआ। इसके अलावे 10 एकल खिड़की को अच्छे प्रदर्शन हेतु आयोजकों द्वारा अतिथियों के माध्यम से सम्मानित किया गया।
इसी मैदान पर24-1-2022 को कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम , स्पोर्ट्स, एवं महिला फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
उक्त तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में समाजसेवी गणेश सरदार, रविन्द्र सरदार, सेवानिवृत्त शिक्षक शिवजन सरदार, जयहरी सिंह मुंडा, रंजीत सरदार,उज्जवल कुमार मंडल,दुलाल दास, कमीटी के श्रीपती सरदार ,मस्तान सरदार, संजय सरदार,बिनंद सरदार, पेंटर बाबू सरदार आदि उपस्थित थे।
–* A B S M बाहारडारी हुआ चेम्पियन*
पोटका प्रखंड अंतर्गत घासिया नन्दो स्मृति सांस्कृतिक आखाड़ा चाकड़ी द्वारा 23वां तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुआ जिसमें कुल 60 टीम भाग लिए। उक्त प्रतियोगिता में 8 दलों को पुरस्कृत किया गया। प्रथम पुरस्कार के भागीदार ए बी एस एम बाहारडारी, द्वितीय मारांबुरू एस पी टी बालियाडिपा, तृतीय एफ सी डियल किंग, चतुर्थ एस जी एन एस चाकड़ी,पंचम सूरज स्पोटिंग, छठवें पुनम स्पोटिंग, सातवां जे सी सी होस्टल जे एस आर, एवं आठवां पुरस्कार का हकदार एस जी एन एस एस ए चाकड़ी हुआ। इसके अलावे 10 एकल खिड़की को अच्छे प्रदर्शन हेतु आयोजकों द्वारा अतिथियों के माध्यम से सम्मानित किया गया।
इसी मैदान पर24-1-2022 को कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम , स्पोर्ट्स, एवं महिला फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
उक्त तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में समाजसेवी गणेश सरदार, रविन्द्र सरदार, सेवानिवृत्त शिक्षक शिवजन सरदार, जयहरी सिंह मुंडा, रंजीत सरदार,उज्जवल कुमार मंडल,दुलाल दास, कमीटी के श्रीपती सरदार ,मस्तान सरदार, संजय सरदार,बिनंद सरदार, पेंटर बाबू सरदार आदि उपस्थित रहे