Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

भारतीय जनता पार्टी जिला सरायकेला-खरसावां के जिलाध्यक्ष श्री बिजय महतो ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत मिलने वाले चावल के पकड़े जाने पर बयाँ जारी

आज दिनांक 23/01/2022 को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भारतीय जनता पार्टी जिला सरायकेला-खरसावां के जिलाध्यक्ष श्री बिजय महतो ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत मिलने वाले चावल के पकड़े जाने पर बयाँ जारी कर कहा कि गरीबों के सरकारी चावल को कुछ अधिकारियों,बिचौलियों और ट्रांसपोर्टर द्वारा मिलकर घोटाला करना गंभीर अपराध है,

कल दो ट्रकों पर 960 बोरा सरकारी चावल को पकड़ा गया है, उसके लिये बीडीओ मारुति मिंज और प्रशासनिक अमला बधाई के पात्र हैं ।
जमशेदपुर के पोटका जाने के लिये लोड हुआ सरकारी चावल का ट्रक बिक्री के लिये सरायकेला के रास्ते जा रहा था जो कि पकड़ा गया, इससे पहले कब से और कितना खाद्यान्न घोटाला होते आ रहा है इसकी ब्यापक जाँच होनी चाहिये।
श्री बिजय महतो ने कहा कि जिला के विभिन्न जनवितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से राशन कार्डधारियों के लिए मुफ्त खाद्यान्न वितरण सुचारू रूप से हो रही है या नही इसकी भी प्रशासन द्वारा जाँच की जाये ।
श्री बिजय महतो ने शंका जाहिर करते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ट्रांसपोर्टर और बीएसएफसी के अधिकारी मिलकर मामले की लिपापोती करने में जुट गये हैं,
इस घटना में पर्दे के पीछे कुछ बड़े चेहरों के होने से भी इंकार नही किया जा सकता है,
विडियो मैडम द्वारा गाड़ियों को पकड़ने के पश्चात गम्हरिया स्थित सीडब्ल्यूसी के गोदाम में जाकर उनके द्वारा स्वयं जाँच की गई, विडियो महोदया ने अपने जांच में पाया कि गाड़ी पोटका जाने के लिये लोड हुआ था,
उसके बाद भी देर शाम को स्टेट फूड कॉरपोरेशन के अधिकारियों और ट्रांसपोर्टर के द्वारा आदित्यपुर थाने में उसी गाड़ी के गुमशुदगी की झूठी प्राथमिकी दर्ज करवाना मामले को दबाने की साजिश लगती है, श्री बिजय महतो ने कहा कि मैंने समय रहते आदित्यपुर के थाना प्रभारी को सूचना दिया था फिर भी उन्होंने बिना जांच के झूठी रिपोर्ट को दर्ज कर लिया,
हमे पता चला है कि दुगनी के गोदाम से सरकारी खाद्यान्न के खरीद बिक्री का खेल होता है।
श्री बिजय महतो ने कहा हम यह मांग करते है कि जहाँ से चावल लोड हुआ, गम्हरिया के उस सीडब्ल्यूसी गोदाम की सीसीटीवी फुटेज को जप्त कर जाँच कराई जाये साथ ही वहाँ के रजिस्टर की पड़ताल हो, साथ ही प्रशासन कांड्रा टोल प्लाजा की फुटेज भी जांच कर सकती है।
श्री बिजय महतो ने कहा करोनाकाल में बहुत सारे लोगों के रोजगार छिन जाने के कारण उनके सामने आर्थिक संकट आन पड़ी है। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को क्रियान्वित किया है, ताकि, कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे।
लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गरीबों का राशन उन्हें न देखर बेंचा जा रहा है ।

Related Post