_*राज्य स्तरीय टीम ने किया रुर्बन मिशन अंतर्गत चल रहे योजना व पेभर ब्लॉक सड़क का निरीक्षण*_
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
_बरवाडीह:-ग्रामीण विकास विभाग की राज्य स्तरीय टीम संयुक्त सचिव शैल प्रभा कुजूर के नेतृत्व में रविवार को रुर्बन मिशन के तहत मंगरा और उक्कामांड पंचायत में संचालित पेभर ब्लॉक सड़क निर्माण समेत कई योजनाओं का निरीक्षण किया गया। वही इसके अतिरिक्त संयुक्त सचिव द्वारा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास समेत ग्रामीण विकास द्वारा संचालित योजनाओं का भी निरीक्षण किया गया।शैल प्रभा कुजूर द्वारा मंगरा और उक्कामांड पंचायत में बने मॉडल आंगनबाड़ी, कोल्ड रूम, लीफ प्लेट मेकिंग यूनिट, सोलर एलईडी लाइट, मुरही मेकिंग यूनिट,योजनाओं के लाभार्थियों से मिल कर योजना से प्राप्त लाभ के बारे में भी जाना। वही इस दौरान निरीक्षण में स्टेट टीम से गौतम कुमार, शिला मेहता, वरीय पदाधिकारी मोहनलाल मरांडी,प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय, रूर्बन मिशन प्रोजेक्ट ऑफिसर इन्दु भूषण सिन्हा, गोविंद रत्नाकर, ज्योतिमाला, संतोष भास्कर, संतोष राम समेत कई पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।_